NMDC में निकली एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर लें अप्लाई
NMDC Recruitment 2023: एनएमडीसी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 जुलाई है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 42 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया: गेट-2022 में प्राप्त नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन / साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.