Sarkari Naukri: इस राज्य में कॉन्स्टेबल के 12 हजार से ज्यादा पदों पर चल रही है भर्ती, लास्ट डेट आने में बचे हैं चंद दिन
इन पदों के लिए आवेदन 4 अप्रैल 2024 से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल है. बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इसके बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा.
ये भर्तियां गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ये भर्ती क्लास 3 कैडर पदों पर होगी. आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए आपको ojas.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल आप वेबसाइट से देख लें. शॉर्ट में जानकारी यहां ले सकते हैं.
मोटे तौर पर कॉन्स्टेबल पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए बैचलर्स या इसके समकक्ष परीक्षा पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
एज लिमिट भी पद के हिसाब से अलग है. जैसे कॉन्स्टेबल पद की आयु सीमा 18 से 33 साल है और सब-इंस्पेक्टर पद की आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है.
इस संबंध में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा. देर न करें वर्ना मौका हाथ से निकल सकता है.