UPPSC Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के 2500 से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज, तुरंत भर दें फॉर्म
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर एलोपेथी, रीजनल प्रोहिबिशन ऑफिसर, सोशल डेवलेपमेंट ऑफिसर, डिविजनल पब्लिकेशन ऑफिसर और रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. डिटेल भी यहीं से पता किए जा सकते हैं.
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. संबंधित विषय में डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि बेहतर होगा कि योग्यता संबंधी जानकारी वेबसाइट पर दिए नोटिस से पा लें.
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 125 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी कैटेगरी को 95 रुपये है और पीएच कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे.
सेलेक्शन लिखित परीक्षा से होगा, जिसकी तारीख अभी नहीं आयी है. इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड पास करना होगा.
आवेदनों में सुधार 23 अप्रैल 2024 तक किया जा सकता है. एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 30 अप्रैल 2024 तक कमीशन के ऑफिस पहुंच जानी चाहिए.