GAIL Recruitment 2024: लाखों में चाहिए सैलरी तो आज ही करें इस भर्ती के लिए अप्लाई, लास्ट डेट कल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 391 पद भरे जाएंगे. ये नॉन-एग्जीक्यूटिव के पद हैं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 / मैट्रिक के साथ ITI, डिप्लोमा, बीएससी, एम कॉम पास होना जरूरी है. आवेदकों के पास जरूरी अनुभव होना जरूरी है.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. आवेदकों की अधिकतम उम्र सीमा 26 से 45 वर्ष तय की गई है.
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 24 हजार 500 रुपये से लेकर 1 लाख 38 हजार रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क 50 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट या कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.