Sarkari Naukri: यूपीएससी दे रहा है ऑफिसर पद पर नौकरी पाने का मौका, इस विषय से की है पढ़ाई तो कर दें अप्लाई
रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 सितंबर 2024 है. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsc.gov.in.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जियोलॉजिकल साइंस, जूलॉजी, फिजिक्स या केमिस्ट्री से मास्टर्स की डिग्री ली हो.
ये पद ग्रुप ए और बी के हैं और जिसमें से कुछ पदों के लिए बैचलर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 32 साल है. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करना होगा. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी फिर पर्सनल इंटरव्यू और अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड होगा.