Jobs 2023: जूनियर टीचर के 20 हजार पद पर आवेदन करने का आखिरी चांस, बिना शुल्क के करें अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. लास्ट डेट आज यानी 10 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार है.
ये वैकेंसी ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी ने निकाली हैं और इसके तहत 20,000 जूनियर शिक्षक (योजनाबद्ध) के पद भरे जाएंगे.
ये भर्तियां प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों स्कूलों के लिए हैं. कोई समस्या हो तो इस नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं - 7353927779.
ओएसईपीए की इन भर्तियों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – osepa.odisha.gov.in. यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं.
ओडिशा की जूनियर टीचर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख, सिलेबस, सेंटर आदि के बारे में जानने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
इन भर्तियों की खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. यानी मुफ्त में फॉर्म भरा जा सकता है.