Job Alert: AAI में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 10 जनवरी से करें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में नौकरी की तलाश है तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एएआई ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
इन भर्तियों के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 10 जनवरी 2024 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 10 फरवरी 2024.
अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें. ये एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है. इसके लिए आपको एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 64 पद भरे जाएंगे. इनमें से 14 पद सीनियर असिस्टेंट के, 2 पद ऑपरेशंस के, 5 पद एकाउंट्स के और 43 पद जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेस) के हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस से देख लें. एज लिमिट 18 से 30 साल तय की गई है.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी कैटेगरी और एक्स-सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जो कंप्यूटर बेस्ड होगी. परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है.