Sarkari Naukri: जरूरी योग्यता है तो इस राज्य में निकली 6 हजार से ज्यादा भर्तियों के लिए फटाफट करें अप्लाई, 16 मई है लास्ट डेट
इस बार बीपीएससी हेड मास्टर पद के लिए खोला गया एप्लीकेशन लिंक 16 मई तक खुला रहेगा. यानी अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 मई 2024 है. इस तारीख के पहले ही फॉर्म भर दें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 6061 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इमें से 2014 महिलाओं के लिए हैं. इनका डिटेल बीपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
डिटेल देखने और आवेदन करने के लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in.
सेलक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 14 जून 2024. इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को ही इन पदों पर नियुक्ति मिलेगी.
ये पद प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं और स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट ने निकाले हैं. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडट ने कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.
इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां से आपको आगे की जानकारी और इन पदों के बारे में डिटेल्ड जानकारी मिल जाएगी.