Sarkari Naukri: NVS में निकली बंपर नौकरियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, महज दो दिन में बंद हो जाएगा एप्लीकेशन लिंक
अब आगे बढ़ी लास्ट डेट के तहत अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडे्टस जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें.
एनवीएस के 1377 नॉन-टीचिंग पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है. सबसे पहले लास्ट डेट 30 अप्रैल थी, जिसे आगे बढ़ाकर 7 मई और फिर 14 मई किया गया था.
इसके बाद फिर से आवेदन का मौका मिलने के चांस न के बराबर हैं. इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें. इसके लिए आपको एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट – navodaya.gov.in पर जाना होगा.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेस हेल्पर, एमटीएस, जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट असिस्टेंट, स्टनोग्राफर आदि बहुत से पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने की योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा सभी का डिटेल नोटिस से पता कर लें. मोटी तौर पर दसवीं-बारहवीं और ग्रेजुशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन के लिए कई चरण की परीक्षाएं पास करनी होंगी. जैसे लिखित परीक्षा, पद के हिसाब से स्किल टेस्ट वगैरह. एक चरण पार करने के बाद ही अगले चरण में जाएंगे.