KGMU में निकली 600 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती के जरिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर के 626 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org/job.php पर जाना होगा.
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा होना जरूरी है.
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
KGMU नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार का इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा.
परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा. पेपर में नर्सिंग से संबंधित 60 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि जीके, इंग्लिश, मैथ्स और रीजनिंग से जुड़े 10-10 अंकों के सवाल शामिल होंगे. ध्यान रहे, प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी.