BECIL में निकली बम्पर भर्ती, इस दिन से पहले ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर लें अप्लाई
BECIL Naukri 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में नौकरी करना चाहते तो ये खबर आपके काम की है. बेसिल में 250 पद पर भर्तियां निकली हैं. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई रखी गई है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए कुल 250 पद भरे जाएंगे. इनमें फील्ड असिस्टेंट के पद शामिल हैं.
पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
सैलरी: इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 22,744 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया: शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा/ साक्षात्कार / दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया आदि के लिए बुलाया जाएगा। कौशल परीक्षा / साक्षात्कार आदि में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 885 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.