UPSC ने निकाली लीगल ऑफिसर सहित कई पद पर भर्ती, आवेदन करने के लिए 25 रुपये देना होगा शुल्क
UPSC Jobs 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 27 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 71 पद भरे जाने हैं. इनमें लीगल ऑफिसर, साइंटिफिक ऑफिसर व अन्य पद शामिल हैं.
योग्यता: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30/35/40/ 58 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट टेस्ट / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क 25 रुपये तय किया गया है.