AIIMS में नौकरी पाने का शानदार मौका, वॉक इन इंटरव्यू से होगा चयन, भरे जाएंगे ये पद
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7 पद भरे जाएंगे. इनमें प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III (नॉन-मेडिकल), प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II (नॉन-मेडिकल), प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III, सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट I और प्रोजेक्ट नर्स के 1-1 पद भरे जाएंगे.
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ पीएचडी/ बीएससी/ एएनएम आदि होना जरूरी है.
अधिसूचना के अनुसार अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 28/ 35/ 40/ 45 वर्ष होनी चाहिए.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इसका आयोजन 14 फरवरी को सुबह 8:30 बजे से होगा.
इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा. कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म, फोटो पहचान प्रमाण, एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, श्रेणी प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, प्रकाशनों की सूची और गेट/ नेट क्लीयरेंस प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज लाने होंगे.
इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, शैक्षणिक ब्लॉक (एमएनसी बिल्डिंग), एम्स, गोरखपुर पर होगा.