Jobs 2024: AIASL में निकली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 29 पद भरे जाएंगे. इनमें ड्यूटी ऑफिसर, हैंडीमैन, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव जैसे पद शामिल हैं.
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10वीं पास, ग्रेजुएट, एमबीए होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो वह पद के अनुसार अलग-अलग है. कुछ पद के लिए अधिकतम उम्र 28 साल है तो किसी के लिए 50 साल है.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18,840 रुपये से लेकर 32,200 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. जबकि एससी/एसटी और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में छूट मिली है.
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर द्वितीय तल, जीएसडी बिल्डिंग, एयर इंडिया कॉम्प्लेक्स, टर्मिनल - 2, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली - 110037 के पते पर भेजना होगा.