Jobs 2024: NCERT में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अप्लाई करने की लास्ट डेट आज
इस भर्ती अभियान के जरिए 123 पद भरे जाएंगे. इनमें प्रोफेसर के 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित) के 32 पद शामिल हैं.
एनसीईआरटी के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
भर्ती अभियान के लिए आवेदन वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क अदा करना होगा. अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवार को शुल्क भुगतान नहीं करना होगा.
एनसीईआरटी उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और शोध कार्यों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा. उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने का आज उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है. उम्मीदवार आज शाम 5 बजे से पहले आवेदन कर लें.