AAICLAS में नौकरी का सुनहरा मौका, सिक्योरिटी स्क्रीनर के 227 पदों पर भर्ती; आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 227 पद भरे जाएंगे. यह मौका खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो ग्रेजुएट हैं और एयरपोर्ट जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
इस पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल की हो. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 55 प्रतिशत निर्धारित की गई है.
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 1 जून 2025 तक 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 5 साल और ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क भी वर्ग के अनुसार तय किया गया है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को पहले एक वर्ष के लिए 30,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. दूसरे वर्ष यह वेतन बढ़कर 32,000 रुपये और तीसरे वर्ष 34,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा. प्रशिक्षण पूरी करने के बाद उन्हें सिक्योरिटी स्क्रीनर के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
आवेदन करते समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, स्नातक की डिग्री, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), स्कैन किया हुआ सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो.