कितनी मिलती है असदुद्दीन ओवैसी को सैलरी? इस विदेशी यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई-लिखाई
ऐसे में लोग उनसे जुड़ी बातें जानने में दिलचस्पी दिखाते हैं. आज हम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सैलरी और पढ़ाई लिखाई की बात करेंगे. आइए जानते हैं...
असदुद्दीन ओवैसी की सैलरी की बात करें तो सांसद होने के नाते उन्हें हर महीने 1.24 लाख रुपये का बेसिक वेतन मिलता है. इसके साथ ही उन्हें कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.
इतना ही नहीं सांसद को दिल्ली में रहने के लिए मुफ्त सरकारी आवास, स्वास्थ्य सुविधा (CGHS), मुफ्त हवाई और रेल यात्रा की सुविधा, पेंशन और इंटरनेट जैसी कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.
अब उनकी पढ़ाई- लिखाई की बात करें तो सांसद असदुद्दीन ओवैसी इसमें भी किसी से कम नहीं है. उन्होंने 1994 में लंदन के टॉप लिंकन्स इन से Bar-At-Law L.L.B. की डिग्री हासिल की थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आय की बात करें तो असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले सालों में लाखों रुपये की कमाई की है. साल 2022-23 में उन्होंने करीब 22 लाख रुपये की आय घोषित की, जबकि 2021-22 में उनकी कमाई लगभग 24.96 लाख रुपये रही.
2020-21 में यह आंकड़ा 24.84 लाख रुपये तक पहुंचा था. वहीं, 2019-20 में उन्होंने सबसे ज्यादा 35.50 लाख रुपये की आय दिखाई थी. 2018-19 में उनकी घोषित आमदनी 13.21 लाख रुपये थी.