JEE Main 2025: सेशन-2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 2 अप्रैल से होगी शुरुआत
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सत्र-2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
JEE Main सत्र-2 की परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में होगी. विदेशों में भी 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी-पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
JEE Main सत्र-2 का पेपर 1 (बीई/बीटेक) 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को होगा. इन दिनों परीक्षा दोनों शिफ्टों में आयोजित होगी. 8 अप्रैल को केवल दूसरी शिफ्ट में पेपर 1 की परीक्षा होगी.
पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) की परीक्षा 9 अप्रैल को पहली शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस दिन पेपर 2ए और 2बी (बीआर्क और बीप्लानिंग दोनों) की परीक्षा भी होगी.
JEE Main परीक्षा में तीन विषय शामिल होंगे – भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित. पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए अलग परीक्षा पैटर्न होगा. संशोधित नियमों के अनुसार, सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे और उम्मीदवारों को सभी पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.