पूरा सिलेबस रटने का नहीं बचा समय, कम समय में ऐसे करें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी
लेकिन आपको डरने की अब कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको एग्जाम पास करने के लिए शॉर्ट में पूरा सिलेबस कवर करने की तकनीक बताने जा रहे हैं.
एग्जाम की शॉर्ट में तैयारी करने के लिए स्मार्ट स्ट्रैटेजी अपनानी होगी. सबसे पहले आपको सिलेबस को अच्छे से देखना होगा और जरूरी टॉपिक्स को हाइलाइट करना होगा.
इसके अलावा पिछले साल के पेपर को भी आप चेक कर सकते हैं जिससे आपको सवालों के पैटर्न का अंदाजा लग जाएगा कि किन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा सवाल आते हैं.
इसके अलावा लंबे चैप्टर पढ़ने की बजाय, पॉइंट वाइज शॉर्ट नोट्स बनाएं. इम्पॉर्टेंट फॉर्मूला, तारीखें, और डिफिनिशन को लिस्ट करके रखें और उन्हें रटने की बजाए समझने पर ध्यान लगाएं.
टाइम मैनेजमेंट भी बेहद जरूरी है. इसलिए एक टाइम टेबल बनाएं और हर टॉपिक के लिए समय तय करें. पहले आसान और ज्यादा स्कोर वाले चैप्टर करें, फिर कठिन पर ध्यान दें.
ABP