Genelia-Riteish Anniversary: शादी की 13वीं सालगिराह पर पति रितेश संग रोमांटिक हुईं जेनेलिया, फैंस बोले - ‘नजर ना लगे’
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख आज अपनी शादी की 13वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति रितेश संग कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
जेनेलिया ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों एक-दूजे की बाहों में नजर आ रही हैं. दोनों के जोड़ी पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट में कपल को नजर ना लगने की बात भी कह रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जेनेलिया ने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘आप मेरी लाइफ की एकमात्र चीज जिसकी मैंने कभी योजना नहीं बनाया.’
एक्ट्रेस ने आगे ये भी लिखा कि, ‘हैप्पी एनिवर्सरी, अपराध में मेरा साथी, मेरा हमेशा के लिए घर और मेरे हंसने, मुस्कुराने और हमेशा खुश फील करवाने की वजह..’
बता दें कि जेनेलिया और रितेश ने कई साल तक सीक्रेट डेटिंग के बाद एक-दूसरे से मुंबई में ही धूमधाम से शादी की थी.
शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच बेइंतहा प्यार है. जो अक्सर फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिलता है.
वहीं शादी के बाद ये कपल दो बेटों के पेरेंट्स बन चुका है. जिनकी तस्वीरें अक्सर ये दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.