फिल्म मेकिंग में बनाना है करियर तो आज ही कर लें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, शुरुआत से मिलेगी बढ़िया सैलरी
आज हम आपको बताते हैं की किन शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन लेकर आप अपने सपनों की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
छात्र फिल्म एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में करियर बना सकते हैं. जिसकी अवधि 3-6 महीने होती है. इसमें आपको वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, कलर करेक्शन, साउंड डिजाइन, VFX जैसी चीजें सिखाई जाती हैं.
सिनेमैटोग्राफी के शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 3 से लेकर 6 महीने तक होती है. जिसमें उम्मीदवार को कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग, फ्रेमिंग की जानकारी दी जाती है.
स्क्रीन राइटिंग का शॉर्ट कोर्स भी 3 से लेकर 6 माह तक का होता है. इसमें कहानी कहने की कला, स्क्रीन प्ले ड्राफ्ट, डायलॉग राइटिंग की बारीकियों से रूबरू कराया जाता है.
आप इन कोर्स को किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कर सकते हैं. जहां आपको एक्सपर्ट्स इन सब बातों की जानकारी देंगे.
ये कोर्स करने के बाद शुरूआत में आपको 20 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा. लेकिन बाद में अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी उसी अनुसार बढ़ती जाएगी.