'ये सरकार ज्यादा दिन...', सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर पीएम मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी तरह ही अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रहते हुए कभी इतनी बड़ी रैली नहीं करवा सके. यह इलाके के इतिहास की सबसे बड़ी रैली है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने इलाके की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम कहने का भी काम दिया और मंदिर जाकर माथा टेक आशीर्वाद मांगने के लिए भी कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह तीसरी बार अपने लिए समर्थन मांगने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप को डाला गया वोट सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पांच चरणों में एनडीए और भाजपा की जीत पक्की हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगने वाली है और इस बार भी जनता हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर भाजपा को ही जीत दिलवाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने उन्हें मजबूत पहाड़ों की तरह मजबूत हौसला और मजबूत इरादा रखने की क्षमता दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने कहा था कि महिलाओं को 1 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे. पहले कैबिनेट में एक लाख रोजगार मिलेंगे और किसानों से दो किलो गोबर भी खरीदा जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री ने जनता से पूछा कि क्या उन्हें वादे के मुताबिक यह सब कुछ मिला. जनता ने कुछ धीमी आवाज में हामी भरी, तो प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि उन्होंने डरने की जरूरत नहीं है. यह सरकार अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. इसके बाद जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुलंद आवाज के साथ सहयोग किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र को बीजेपी सरकार ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार में यह काम कई साल तक लटकता रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमान को देना चाहती है. यह संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ यह बोलते ही नहीं है, बल्कि कर्नाटक में ऐसा कर भी चुकी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क की सौगात दी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश हिमाचल उन चंद राज्यों में शामिल है, जहां सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन चलाई गई. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और देवभूमि के लोग अपना कुछ भी व्यर्थ नहीं जाने देते. ऐसे में भी अपना वोट भी व्यर्थ नहीं जाने देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें समर्थन करने के लिए जनता को सुरेश कश्यप का साथ देना है.