IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में टीम इंडिया से जुड़े ये 5 बड़े रिकार्ड्स आप पढ़ लेंगे तो होश उड़ जाएगा, जानिए
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट, आज 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा. जानिए इस स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है, टीम इंडिया से जुड़े 5 बड़े रिकार्ड्स.
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 416 रन का है. जुलाई 2022 में खेले गए इस टेस्ट में ऋषभ पंत ने 146 रन बनाए थे, रवींद्र जडेजा ने भी शतक (104) जड़ा था. लेकिन टीम इंडिया ये मैच 7 विकेट से हार गई थी.
एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने इस दौरे से ठीक पहले टेस्ट से रिटायरमेंट ली. कोहली ने एजबेस्टन में खेली 2 टेस्ट की 4 पारियों में 231 रन बनाए.
सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम हैं. चेतन ने एजबेस्टन स्टेडियम में खेले 1 टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए थे.
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ी टेस्ट पारी एलिस्टर कुक (294) के नाम हैं, जो उन्होंने 2011 में भारत के खिलाफ ही खेली थी. भारतीय द्वारा बर्मिंघम में सबसे बड़ी टेस्ट पारी विराट कोहली के नाम हैं, उन्होंने 1 अगस्त 2018 को 149 रनों की पारी खेली थी.
एजबेस्टन में सबसे खराब रिकॉर्ड टीम इंडिया का ये हैं कि आज तक टेस्ट में जीत नहीं मिली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के इस ग्राउंड पर कुल 8 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 7 में हार झेलनी पड़ी जबकि एक मैच ड्रा पर खत्म हुआ.