IPO Allotment: वेरिटास एडवर्टाइजिंग और मनदीप ऑटो के शेयर हुए अलॉट, ऐसे चेक करें स्टेटस
वेरिटास एडवर्टाइजिंग आईपीओ 13 मई को खुलकर 15 मई को बंद हुआ. इस आईपीओ को निवेशकों के द्वारा लगभग 622 गुना सब्सक्राइब किया गया.
मनदीप ऑटो का 25.25 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 13 मई को खुला था और 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहा था. इो 77.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
आज आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट के बाद दोनों कंपनियों वेरिटास एडवर्टाइजिंग और मनदीप ऑटो के शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को होगी.
इन दोनों कंपनियों के आईपीओ एसएमई कैटेगरी में आए हैं. इसके बाद दोनों के शेयर भी एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
वेरिटास एडवर्टाइजिंग के लिए अलॉटमेंट को आईपीओ रजिस्ट्रार Mas Services Limited की वेबसाइट https://www.masserv.com/opt.asp पर चेक कर सकते हैं.
इसी तरह मनदीप ऑटो के अलॉटमेंट का स्टेटस उसके रजिस्ट्रार Cameo Corporate Services Ltd की वेबसाइट https://ipo.cameoindia.com/ पर चेक कर सकते हैं.