क्यों उड़ती चिड़िया के ही पंख गिनते हैं लोग? जान लीजिए
प्रियंका जोशी | 17 May 2024 02:34 PM (IST)
1
उड़ती चिड़िया के पंख गिनने का मुहावरा खासकर उन लोगो के लिए इस्तेमाल होता है जिनका अच्छा खासा अनुभव होता है.
2
ऐसे लोगों कुछ गलत सलाह नहीं देते. ऐसे में जब भी इस मुहावरे का उपयोग हो तब आप समझ जाइयेगा कि इसका इस्तेमाल क्यों हो रहा है.
3
दरअसल इस मुहावरे का इस्तेमाल बुद्धिमान और चतुर लोगों के लिए होता है, जो अपने जीवन में बुद्धिमत्ता से ही कार्य करते हैं.
4
इस तरह के मुहावरे भारतीय संस्कृति का हिस्सा हैं. जो हर अलग-अलग सिचुएशन के लिए बने हुए हैं.
5
हालांकि आज के जमाने में इन मुहावरों का अर्थ कम ही लोग जानते हैं.