Train Ticket Booking: दिवाली-छठ पर ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक, तुरंत मिलेगा कंफर्म टिकट !
IRCTC Vikalp Scheme: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है, लेकिन फिर भी कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी रहती है. ऐसे में आप आईआरसीटीसी के विकल्प स्कीम के जरिए कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. जानते हैं यह स्कीम क्या है.
इस स्कीम को आईआरसीटीसी ने साल 2015 में शुरू किया था. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इस स्कीम के जरिए रेलवे यात्रियों को अधिक मात्रा में कंफर्म टिकट प्रदान करने की कोशिश करता है.
इस स्कीम के जरिए आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इसके जरिए आप दूसरे जिस ट्रेन में रिजर्वेशन करने के अलावा कई और ट्रेन में भी कंफर्म टिकट के लिए पात्र हो सकते हैं. ध्यान रखें ये एक ट्रिक है मगर इसका मतलब यह नहीं आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगा.
विकल्प स्कीम का इस्तेमाल करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट की बुकिंग करें. बुकिंग करते वक्त विकल्प स्कीम को सेलेक्ट करें.
इस स्कीम के तहत आप 7 ट्रेनों को सलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद रेलवे जिस ट्रेन में जगह होगी उसमें आपकी टिकट को कंफर्म कर देगा.
विकल्प स्कीम से त्योहार के समय में भी कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.