Elvish Yadav Car Collection: थार से पोर्श से तक, इन लग्जरी गाड़ियों से सफर करते हैं एल्विश यादव, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
पोर्श 718 बॉक्सटर – बेहद सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एल्विश यादव आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. गुड़गांव और दुबई में करोड़ों के घर होने के साथ उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
जिसमें से एक पोर्श 718 बॉक्सटर. एल्विश यादलव की इस गाड़ी की कीमत करीब 1.41 करोड़ की है. जिसके साथ वो कई वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं.
हुंडई वर्ना - पोर्श के अलावा एल्विश यादव के पास हुंडई वर्ना भी है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए की है. इस गाड़ी के साथ अक्सर एल्विश अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर 4x2 – इनके अलावा एल्विश यादव के गैराज में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 4x2 भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाड़ी की कीमत करीब 42 लाख रुपए की है.
थार – एल्विश यादव के पास एक मोस्ट पॉपुलर गाड़ी 'थार' भी है. जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए की है. बता दें कि गाड़ियों के अलावा एल्विश के पास लैंड क्रूजर बाइक भी है. जिसकी कीमत 43 लाख से लेकर 46 लाख के बीच की है.
बताते चलें कि एल्विश यादव इन दिनों काफी मुश्किलों में घिरे हुए हैं. हाल ही में उनपर पार्टियों और क्लब में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है.