Term Insurance Benefits: ऐसे लोगों के लिए जरूरी है टर्म इंश्योरेंस, इन फायदों को जानने के बाद करिए फैसला
सभी चाहते हैं कि उनके आने वाले दिन सुरक्षित हों. इसके लिए लोग निवेश और बचत की योजनाएं तैयार करते हैं. भविष्य के लिए योजनाओं की बात करें तो उसके लिहाज से इंश्योरेंस काफी अहम फाइनेंशियल प्रोडक्ट बन जाते हैं.
इंश्योरेंस में भी खासकर टर्म इंश्योरेंस कई लोगों के लिए जरूरी हो जाता है. टर्म इंश्योरेंस प्लान फ्यूचर की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करते हैं, साथ ही इसमें प्रीमियम का भी लोड कम पड़ता है. आइए जानते हैं टर्म इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे हैं...
सामान्य लाइफ इंश्योरेंस प्लान की तुलना में टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम कम होते हैं. मतलब आपको आपको कम खर्च में अधिक सुरक्षा कवर देते हैं.
टर्म प्लान जितनी कम उम्र में लिया जाता है, प्रीमियम उतना ही कम होता है. अगर आपकी उम्र अभी 18 साल है और 60 साल तक के लिए एक करोड़ का टर्म प्लान लेते हैं तो आपके लिए ऐसे प्रोडक्ट हजार रुपये से कम के मंथली प्रीमियम से मिलने लगते हैं.
टर्म इंश्योरेंस प्लान 10 साल के टेन्योर से शुरू हो जाते हैं. यह उन लोगों के लिए है, जिन्होंने होम लोन या कोई अन्य बड़ा लोन लिया हुआ है. खासकर होम लोन वालों के लिए क्योंकि अगर आपके साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो ऐसे में टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार के सिर पर छत की सुरक्षा बनाए रखता है.
टर्म इंश्योरेंस अधिक उम्र तक कवर प्रदान करते हैं. सामान्यत: टर्म प्लान 70 साल तक की उम्र के लिए उपलब्ध होते हैं, लेकिन कई मामलों में 75 साल तक के लिए कवरेज देने वाले टर्म प्लान भी उपलब्ध हैं.
सामान्य इंश्योरेंस की तरह टर्म इंश्योरेंस में प्रीमियम नहीं बढ़ता है. आप जिस रोज टर्म प्लान खरीदते हैं, कंपनी के साथ उसी समय मंथली प्रीमियम पर एग्रीमेंट हो जाता है. जब तक इंश्योरेंस का कवरेज है, तब तक आपका मंथली या एनुअल प्रीमियम उतना ही रहता है.
इनकम टैक्स एकट का 80सी सेक्शन टर्म इंश्योरेंस पर टैक्स सेविंग की सुविधा देता है. आप टर्म इंश्योरेंस खरीद कर 1.50 लाख तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं.