Chhath Puja 2023: छठ पूजा का क्या है महत्व, जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण कथा यहां
हमारे वेदों में छठ व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि पांडवों ने चौसर में धन-संपत्ति, सारा राज पाठ खो दिए थे. इसके बाद राज्य को पुन: प्राप्त करने के लिए द्रोपदी ने छठ व्रत किया था.
इसके प्रभाव से उनकी समस्त मनोकामना पूर्ण हुई. वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि कुंती ने पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य देव (सूर्यदेव मंत्र) का आव्हान किया था.
कुंती की पूजा से प्रसन्न होकर सूर्य देव ने उनकी मनोकामना पूरी की. सूर्य के तेज से कुंती ने गर्भ धारण किया और कर्ण को जन्म दिया. कहते हैं कि कर्ण रोजाना पानी में खड़े होकर सूर्य देव की उपासना करते जिससे उन्हें सूरज के समान तेज, बल की प्राप्ति हुई.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य को प्रसन्न करने के लिए कर्ण ने भी छठ का व्रत नियम के अनुसार किया था.
इसीलिए छठ पूजा का व्रत बहुत है. इस व्रत को रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.