Multibagger Stock: 5 साल में इस शेयर ने दिया 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न! जानें मल्टीबैगर शेयर के डिटेल्स
Multibagger Share: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो हम आपको एक कम्युनिकेशन कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसने निवेशकों को 5 साल में करोड़पति बना दिया है. इस कंपनी का नाम है टानला प्लेटफॉर्म.
कंपनी के शेयर आखिरी कारोबारी गुरुवार को दिन भले ही 0.81 फीसदी टूटे हैं, लेकिन लंबी अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.
इसके शेयर पिछले एक साल में 60.98 फीसदी यानी 394.35 प्वाइंट्स चढ़कर 1,041 रुपये तक पहुंच गए हैं.
पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 1,003.40 पॉइंट्स यानी 2,668.62 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है.
कंपनी के शेयरों ने 10 साल की अवधि में भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 31 जनवरी 2014 को 4.92 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 1,041 रुपये पर पहुंच गए हैं.
ऐसे में 10 साल पहले कंपनी में 48,000 रुपये का निवेश करने वालों को 1 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.