कैसे मिलता है गणतंत्र दिवस की सर्वश्रेष्ठ झांकी का अवॉर्ड, कौन करता है तय?
इन अलग-अलग झांकियों में से तीन चुनिंदा झांकियों को पुरस्कार दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये तय कौन करता है कि सबसे अच्छी झांकी कौनसी है. यदि नहीं तो चलिए जानते हैं.
कर्तव्य पथ पर अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां सिर्फ देखनेे के लिए नहीं होतीं, बल्कि इन झांकियों को सुंदर से सुंदर इसलिए भी बनाया जाता है ताकि उन्हें मिलने वाला बेस्ट अवॉर्ड अपने नाम किया जा सके.
बता दें इन झांकियों में सबसे अच्छी झांकियों को चुनने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा तीन लोगों की टीम बनाई जाती है. जो गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली परेड को बहुत बारीकी से परखते हैं.
जिसके बाद ये पूरेे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली राज्यों और मंत्रालयों की परेड और मार्चिंग दल की रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी जनता से उनकी राय मांगती है.
इसके लिए पोल भी कराए जाते हैं. जो Mygov की ऑफिशियल वेबसाइट पर किए जाते हैं. जहां जनता अपनी मनपसंद झांकी को वोट कर सकती है. पिछले साल ये पोल 28 जनवरी तक हुए थे. जिसके बाद उत्तराखंड की झांकी ने सर्वश्रेष्ठ झांकी का अवॉर्ड जीता था.
इसके अलावा परे़ड में झांकियों को शामिल करने की प्रक्रिया भी काफी मुश्किल होती है. जिसकी प्रक्रिया 7 चरणों में होती है.