प्रियंका चोपड़ा को छोड़ अपने भाईयों संग स्टाइलिश लुक में मुंबई पहुंचे Nick Jonas, लोलापालूजा कॉन्सर्ट में करेंगे परफॉर्म
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति आज तड़के सवेरे अपने भाइयों के साछ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गये. जोनस ब्रदर्स यहां एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए आए हैं.
निक जोनस मुंबई में अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के बिना पहुंचे थे. इस दौरान जोनस ब्रदर्स स्टाइलिश लुक में दिखे.
एयरपोर्ट पर प्रियंका के पति निक बेज कलर की शर्ट और ट्राउजर में काफी स्टाइलिश लग रहे थे. उन्होंने एक कैप लगाई हुई थी और व्हाइट शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
वहीं निक के एक भाई ने इस दौरान ब्लू शर्ट के साथ ग्रे पैंट पहनी थी जबकि दूसरे भाई ने मस्टर्ड ग्रीन कलर की टीशर्ट के साथ डार्क कलर की पैंट पहनी थी. जोनस ब्रदर्स काफी डैशिंग लग रहे थे.
निक और उनके भाइयों ने इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद पैप्स को जमकर पोज दिए.
निक और उनके भाइयों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
नहीं निक की ये तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कईं ने लिखा जीजू आ गए.