Stocks to Avoid: इन 5 शेयरों से दूर रहें इन्वेस्टर, कई एनालिस्ट ने किया सावधान, डूब जाएंगे आपके पैसे!
टाटा केमिकल्स: टाटा समूह का यह केमिकल स्टॉक आज 2 फीसदी चढ़कर 1,092 रुपये के पार निकला हुआ है, लेकिन साल भर में इसमें 16 फीसदी से ज्यादा गिरावट की आशंका है. 6 ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को बेचने की सलाह दे रहे हैं.
बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India): यह पेंट स्टॉक मामूली 0.18 फीसदी की तेजी में आज 543 रुपये के पास कारोबार कर रहा है. इसका साल भर का टारगेट 492 रुपये का है, यानी 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट की आशंका है. इसे 13 ब्रोकरेज बेचने की सलाह दे रहे हैं.
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services): इस टेक्नोलॉजी कंपनी का शेयर आज के कारोबार में 0.40 फीसदी गिरा हुआ है और 5,200 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है. इसमें करीब 13 फीसदी की गिरावट की आशंका है, क्योंकि इसे ब्रोकरेज फर्म ने एक साल में 4,461 रुपये का टारगेट दिया है. 17 ब्रोकरेज फर्म इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं.
एमआरएफ: इस लिस्ट में देश के बससे महंगे शेयर एमआरएफ का भी नाम है, जो 0.42 फीसदी मजबूती के साथ 1,39,450 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसमें 17 फीसदी गिरावट की आशंका है. इसे 8 ब्रोकरेज फर्म बेचने की सलाह दे रहे हैं.
यस बैंक: प्राइवेट सेक्टर का यह बैंकिंग स्टॉक आज के कारोबार में शुरुआती सेशन में करीब 1 फीसदी मजबूत है और 25 रुपये के पार निकला हुआ है. 10 ब्रोकरेज फर्म यस बैंक को बेचने की सलाह दे रहे हैं. उन्हें आशंका है कि साल भर में इसके भाव में 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.