UP By Elections 2024: उप-चुनाव से पहले अखिलेश यादव का सधा फॉर्मूला! जानें, कौन से मुस्लिम चेहरों को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश (यूपी) में विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से एक दिन पहले अखिलेश यादव ने सदन में पीडीए फॉर्मूला साधा है.
रविवार (28 जुलाई, 2024) को सपा ने विधानसभा में चार पदों पर नामों का ऐलान किया, जिनमें मुस्लिमों को अहम जिम्मेदारी मिली.
सपा की ओर से जारी की गई सूची में चार लोगों के नाम थे, जिनमें एक ब्राह्मण, दो मुस्लिम और एक कुर्मी समुदाय से नाता रखते हैं.
82 साल के माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया. यह पद सपा चीफ अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद खाली हुआ था.
सपा के कमाल अख्तर को यूपी विधानसभा का मुख्य सचेतक बनाया गया है.
सपा के महबूब अली को यूपी विस के अधिष्ठाता मंडल की जिम्मेदारी दी गई है.
दो मुस्लिम चेहरों के अलावा सपा ने कुर्मी समुदाय के नेता को भी पद दिया. राकेश कुमार वर्मा को उप सचेतक बनाया गया.
सबसे रोचक बात है कि समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट में किसी भी यादव (अखिलेश यादव की कास्ट) को मौका नहीं दिया गया.