Niti Aayog Meeting: इन 10 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं हुए नीति आयोग की बैठक में शामिल, यहां है पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार (27 जुलाई) को नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता की. 26 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल इस बैठक में शामिल हुए.
इस बैठक में बिहार और केरल के साथ-साथ 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बैठक में शामिल नहीं हुए. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि बैठक में बिहार, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पुडुचेरी राज्य से कोई भी शामिल नहीं हुआ.
बीवीआर सुब्रमण्यम का कहना है कि यह बैठक राज्यों के विकास और उस विकास में कैसे योगदान दिया जा सकता है इसको लेकर थी, लेकिन कुछ राज्यों ने इसमें भाग नहीं लिया इसमें उनका नुकसान है.
बैठक छोड़कर जा चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में सुब्रमण्यम ने कहा की उन्होंने लंच से पहले बोलने का निवेदन किया था, जिसे एक्सेप्ट भी कर लिया गया था, लेकिन राज्यों के हिसाब से उनकी बारी दोपहर में आती है.
बीवीआर सुब्रमण्यम का कहना है कि जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समय समाप्त हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केवल माइक थपथपाया ही था कि इतने में ममता बनर्जी ने बोलना बंद कर दिया और बाहर चली गई. हालांकि, इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारी बैठक में थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सुब्रमण्यम ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में पापुलेशन कंट्रोल गरीबों को जीरो लेवल पर लाने की और उसे पूरी तरह से समाप्त करने को लेकर चर्चा की.