Ritesh Agarwal Wedding: OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल शादी के बंधन में बंधे, रिसेप्शन में पहुंची कई हस्तियां, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Ritesh Agarwal Wedding Reception: रितेश अग्रवाल की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसमें कई नामचीन हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.(PC: weddingz.in Instagram)
इसमें सबसे बड़ा नाम था जापानी बैंक सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन (Softbank CEO Masayoshi Son) का जो इस रिसेप्शन में शामिल हुए.(PC: weddingz.in Instagram)
इसके अलावा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा भी इस पार्टी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही शार्क टैंक इंडिया के जज और लेंसकार्ट के को फाउंडर पीयूष बंसल भी शामिल हुए है.(PC: Twitter)
रितेश अग्रवाल ने रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च को गीतांशा सूद से शादी की. उनके वेडिंग रिसेप्शन में अनुराग ठाकुर, चेतन भगत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जैसी कई हस्तियां ने भी शिरकत की है.(PC: weddingz.in Instagram)
सॉफ्टबैंक ओयो के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है. रितेश अग्रवाल और उनकी पत्नी गीतांशा सूद ने 65 वर्षीय सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.(PC: weddingz.in Instagram)
रितेश अग्रवाल ने पीएम मोदी को भी अपनी शादी के लिए निमंत्रण दिया था. वह अपनी मां और पत्नी के साथ पीएम से मुलाकात करने पहुंचे थे.(PC: Twitter)