Satish Kaushik से पहले हार्ट अटैक ने छीनी इन सितारों की जिंदगी, बॉलीवुड को छोड़ गए सूना, लिस्ट देखकर टूट जाएगा दिल
Satish Kaushik: महज 66 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया, जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी.
Raju Srivastav: कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाले राजू श्रीवास्तव की भी हार्ट अटैक से जान गई. 21 सितंबर 2022 को उनका निधन हुआ था. काफी समय तक वह एम्स अस्पताल में भी भर्ती रहे.
Sridevi: हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था. दुबई के एक होटल के रूम में वह मृत पाई गई थीं. कहा जाता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था.
Om Puri: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले ओम पुरी की जान भी हार्ट अटैक से गई. 6 जनवरी 2017 को वह इस दुनिया से चले गए थे.
Reema Lagoo: फिल्म इंडस्ट्री में अपने ‘मां’ के किरदार से मशहूर हुईं रीमा लागू का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था. 18 मई 2017 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Sidharth Shukla: 2 सितंबर 2021 को 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
KK: टैलेंटेड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके का कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान 31 मई 2022 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वह सिर्फ 53 साल के थे.