Sushant Singh Birthday: इस एक्टर ने मातृभूमि से बॉलीवुड में रखा था कदम, फिर रंगबाज बन दिखाया टैलेंट
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 9 मार्च 1972 के दिन जन्मे सुशांत अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में नाम कमा चुके हैं.
सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत क्राइम ड्रामा फिल्म 'सत्या' से की थी. इसके बाद उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म 'कौन' में साइको का किरदार निभाया. वहीं, फिल्म जंगल में विलेन बने.
सुशांत जोश, 16 दिसंबर, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, दम, डरना मना है, मातृभूमि, समय, कुछ तो गड़बड़ है, पैसा वसूल, लक्ष्य, सहर और रक्त चरित्र समेत तमाम फिल्मों में काम किया.
मातृभूमि में सुशांत ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया, जिसकी शादी ऐसी लड़की से होती है, जो उसके बाकी भाइयों के साथ भी ब्याही गई. इस फिल्म में सुशांत का किरदार आज भी याद किया जाता है.
सुशांत सिंह ओटीटी डेब्यू भी कर चुके हैं. रंगबाज के पहले सीजन में उन्होंने जय राम गोदारा का किरदार निभाया था.
घर-घर में सुशांत की पहचान सावधान इंडिया सीरियल से बनी. हालांकि, 2019 के दौरान सीएए का विरोध करने पर उन्हें शो से निकाल दिया गया था.