IRCTC Kerala Tour: मुन्नार से लेकर अल्लेप्पी तक की सुंदर वादियों का करना है दीदार, IRCTC के केरल टूर में कराएं बुकिंग
IRCTC Kerala Tour: रेलवे सैलानियों के लिए बेहद कम और सस्ती कीमतों में आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद से होगी.
यह एक एयर टूर पैकेज है जिसमें आपको अहमदाबाद से जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट का टिकट मिलेगा. यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा.
इसके पैकेज की शुरुआत 11 दिसंबर को होगी. वहीं 16 दिसंबर को यह टूर खत्म होगा. इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. वहीं लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी.
इस पैकेज के जरिए आप अहमदाबाद से कोच्चि, कोच्चि से मुन्नार, मुन्नार से थेक्कडी और थेक्कडी से अल्लेप्पी घूमने को जाएंगे. इस पैकेज में आपको मुन्नार में हाउसबोट में भी रुकने की फैसिलिटी मिलेगी.
इस पैकेज में आपको हर जगह रूकने के लिए एसी होटल रूम की सुविधा मिलेगी.
अगर आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 59,400 रुपये, दो लोगों को 44,400 रुपये और तीन लोगों को 41,300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा.