Women Scheme: महिलाओं के लिए निवेश का कौन सा बेस्ट ऑप्शन, जानें महिला सेविंग स्कीम या एफडी कहां ज्यादा लाभ
महिलाओं के लिए कई सरकारी योजना चलाई जाती है. हाल ही में महिला सम्मान बचत पत्र योजना पेश की गई, जिसमें दो लाख रुपये दो साल के लिए निवेश कर सकते है. इसमें ब्याज दर 7.5 फीसदी का होता है. कोई भी महिला इसमें निवेश कर सकती है.
महिला सम्मान सेविंग स्कीम का ब्याज दर कई बैंक की एफडी से भी ज्यादा है. हालांकि इसमें सिर्फ दो साल तक ही निवेश किया जा सकता है. यह सरकारी योजना है, तो सिक्योरिटी की पूरी गारंटी है. शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं.
इस स्कीम में 1000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं एसबीआई बैंक एफडी पर 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी का रिटर्न देता है. सीनियर सिटीजन को ये बैंक 7.30 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.
एचडीएफसी बैंक आम नागरिकों को 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर 3 फीसदी से 7.20 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए एफडी का अधिकतम ब्याज 7.60 फीसदी है.
ICICI बैंक ब्याज दर 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी 7 दिन से 10 साल के टेन्योर के लिए पेश कर रहा है. 15 महीने से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर आईसीआईसीआई बैंक 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
PNB बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का टेन्योर 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर के लिए दिया जा रहा है. 445 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.80 फीसदी है.