बैंक में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, इस बैंक में होने जा रही बंपर पद पर भर्तियां
Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए बेहद बढ़िया खबर है. राजस्थान सहकारी बैंक की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार बैंक में बम्पर पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान के इस बैंक में 635 पद भरे जाएंगे. इनमें वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग सहायक के पद शामिल हैं.
योग्यता: आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता पद अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये रखा गया है.
जरूरी तारीखें: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2023 निर्धारित है.