अडानी स्टॉक्स में तेजी से गौतम अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल, अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से रह गए सिर्फ इतने पीछे
Gautam Adani Net Worth: मंगलवार का दिन गौतम अडानी के लिए बहुत शानदार साबित हुआ है. अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण मंगलवार को गौतम अडानी ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बड़ी छलांग लगाई है.
ग्रुप के शेयरों में 20 फीसदी तक की जबरदस्त तेजी देखी गई और इसकी बदौलत उनकी संपत्ति पिछले एक हफ्ते 12.3 बिलियन डॉलर तक बढ़कर 82.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.
अडानी समूह के शेयरों में मंगलवार को तेजी के बाद गौतम अडानी Bloomberg Billionaires Index में पांच पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
इससे पहले गौतम अडानी दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में 20वें स्थान पर थें. ध्यान देने वाली बात ये है कि दलाल स्ट्रीट पर अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण गौतम अडानी की नेटवर्थ में इतनी बड़ी उछाल दर्ज की गई है.
वहीं भारत के अरबपति बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी मुकेश अंबानी Bloomberg Billionaires Index में 13वें स्थान पर हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 91.40 बिलियन डॉलर है. ऐसे में गौतम अडानी मुकेश अंबानी से इस लिस्ट में केवल दो पायदान की दूरी पर हैं.
दुनिया के सबसे रईस शख्स टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं. एलन मस्क का नाम कुल 222 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप पर है. वहीं जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर है.