The Archies: काजोल संग मजाक करते दिखे SRK तो अभिषेक-अगस्त्य संग पोज देते दिखे अमिताभ, द आर्चीज' के प्रीमियर की Inside तस्वीरें आई सामने
द आर्चीज से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. बीते दिन फिल्म की प्रीमियर नाइट पर अगस्तय नंदा अपने नाना अमिताभ बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन सहित पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे. नेटफ्लिक्स ने अब अपने ऑफिशियल अकाउंट पर द आर्चीज के प्रीमियर से इनसाइज तस्वीरें शेयर की हैं. इस इनसाइड तस्वीर में अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा संग कैमरे के लिए पोज देते हुए दिख रहे हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी द आर्चीज से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने जा रही हैं. बेटी के बिग डे पर किंग खान भी प्रीमियर नाइट में विद फैमिली पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान और काजोल की रीयूनियन भी दिखी. इस इनसाइड तस्वीर में शाहरुख काजोल का हाथ थामे हुए दिख रहे हैं और एक्ट्रेस जोर से किसी बात पर हंसती हुई नजर आ रही हैं.
द आर्चीज की प्रीमियर नाइट में अनन्या पांडे भी अपनी बीएफएफ सुहाना खान को चियर करने पहुंचीं थीं. वहीं इनसाइड तस्वीरों में ड्रीम गर्ल 2 ए्क्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग नजर आ रही हैं.
द आर्चीज के प्रीमियर में पूरा बॉलीवुड ही एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ था. इस दौरान ऋतिक रोशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हाथ थामे पहुंचे थे. इस तस्वीर में कपल काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहा है.
द आर्चीज के प्रीमियर नाइट की इस तस्वीर में शाहरुख खान एक्टर और कॉमेडियन वीर दास से गर्मजोशी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में वीर दास को बेस्ड कॉमेडियन के एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
नेटफिल्क्स द्वारा शेयर की गई इस इनसाइड तस्वीर में द आर्चीज की पूरी स्टार कास्ट एक साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं. सुहाना खान इस दौरान अगस्त्य नंदा संग अपनी फिल्म के प्रीमियर को एंजॉय करती दिखीं.
बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर को खूब एंजॉय किया. इस इनसाइड तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक साथ बैठे हुए रणवीर सिंह और रणबीर कपूर सहित तमाम सेलेब्स कितनी एक्साइटमेंट से ताली बजाकर द आर्चीज फिल्म की स्टारकास्ट का उत्साह बढ़ा रहे हैं.
इस तस्वीर में सनी कौशल और शरवरी वाघ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 'द आर्चीज'से अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर सहित कईं नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.