Pension: लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! पेंशन को लेकर लिया गया ये फैसला, जानें किस दिन खाते में आएगा अब पैसा?
EPS Pension Latest News: लाखों पेंशनर्स (Pensioner) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आपको पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना होगा. सभी पेंशनर्स की पेंशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है.
आपको बता दें लगातार पेंशनर्स की ओर से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि उनको पेंशन के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था. इसके लिए EPFO ने सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है.
EPFO ने बताया कि अब आपको अपनी पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. महीने की आखिरी तारीख को सभी के खाते में पेंशन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
महीने के आखिरी कामकाजी दिन पेंशन की राशि ट्रांसफर करने की बात कही गई है. कई बार छुट्टी की वजह से या किसी अन्य कारणों की वजह से पेंशनर्स को लंबा इंतजार करना पड़ता था.
ईपीएफओ ने सर्कुलर में कहा है कि, कड़ाई से अनुपालन के लिए उपरोक्त निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, सभी कार्यालयों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित क्षेत्राधिकार के तहत पेंशन वितरण करने वाले बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश/निर्देश जारी करें ताकि उपरोक्त निर्देशों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.
इसके साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि पेंशभोगियों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें उससे 2 दिन पहले ही बैंकों को यह रकम दे दी जानी चाहिए, जिससे कि सभी काम सुचारू रूप से चल सकें.
आपको बता दें ईपीएफ खाताधारक इस पेंशन के पात्र माने जाते हैं. आपको बता दें जिन भी कर्मचारियों की सैलरी और डीए मिलाकर 15000 से कम होते हैं या इससे कम राशि होती है उन सभी लोगों के लिए ईपीएस जरूरी होता है.