Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टो के बाजार में हलचल, बिटकॉइन 19 हजार के नीचे, जानें अन्य करेंसी का हाल
क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वर्चुअल करेंसी ईथर में भारी गिरावट के कारण ऐसा हुआ है. बिटकॉइन आज 19,000 डॉलर के नीचे फिसल गई है. इसमें कारोबार के दौरान 18830 डॉलर पर ट्रेड देखा जा रहा था और ये 6 फीसदी से ज्यादा टूटी है.
ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट का मार्केट कैप एक खरब डॉलर से नीचे फिसल गया है और ये पिछले 24 घंटों में 4 फीसदी गिरकर 974 अरब डॉलर पर आ गया है.
ईथर में 10 फीसदी गिरावट के बाद ये 2 महीने के निचले स्तर पर फिसल गई और 1,370 डॉलर प्रति टोकन पर कारोबार कर रही थी. इसके दाम में ईथेरियम ब्लॉकचेन के अपग्रेड को लेकर जो तेजी आई थी वो सब हवा होते हुई दिख रही है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो डॉजकॉइन 7 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है और 0.05 डॉलर पर है. शिबु इनु में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पिछले 24 घंटों में आ चुकी है और ये 0.000011 डॉलर पर है.
बाकी कई क्रिप्टोकरेंसी में भी गिरावट देखी जा रही है जैसे XRP, यूनीस्वैप, सोलाना, पॉलिगन, एवलॉन्श, बिनान्स USD, पोल्काडॉट, लाइटकॉइन, एपकॉइन, कॉरडनो, स्टैलर, चेनलिंक, ट्रॉन और टीथर के दामों में भी आज लाल निशान में ही कारोबार देखा जा रहा है.