सुंदर दिखने के लिए ट्रांसप्लांट के जरिए शरीर में किन-किन चीजों को बदलवाया जा सकता है?
सुंदरता जरूरी नहीं है कि भगवान ही दे. आजकल लोग कॉस्मेटिक सर्जरी से भी खूबसूरती पा रहे हैं. आप लिप्स, नोज, कान और स्किन की सर्जरी करवा सकते हैं. अगर गंजे हो रहे हैं तो हेयर ट्रांसप्लांट करवा सकते हैं.
चेहरे की खूबसूरती में नाक की शेप बहुत मैटर करती है. अगर आपको अपनी नोज की शेप पसंद नहीं है तो नोज सर्जरी करवा सकते हैं. लिप सर्जरी का युवाओं में बहुत क्रेज है.
अगर आपको कान की शेप पसंद नहीं है या किसी तरह का कोई डिफेक्ट है, तो इयर सर्जरी करवा सकते हैं. इससे आपके कान सुंदर दिखने लगेंगे.
हेयर ट्रांसप्लांट का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. 50-60 साल की उम्र में भी लोगों के काले घने बाल होते हैं. ये हेयर ट्रांसप्लांट का ही कमाल है. बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर आम लोग भी अब गंजेपन को दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं.
आजकल एक्ट्रेस से लेकर मॉडल्स तक हर कोई लिप सर्जरी करवा रहा है. लिप्स की शेप को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लिप कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं. इससे लिप्स खूबसूरत लगने लगते हैं.
आइब्रो, अपरलिप्स और अंडर चिन के बालों को भी आप आसानी से सर्जरी से हटवा सकते हैं. लड़कियां इन बालों से बहुत परेशान रहती हैं. आप इन्हें हमेशा के लिए लेजर ट्रीटमेंट से हटवा सकती हैं.