Shama Sikander ने इस प्यारे मैसेज के साथ पति जेम्स मिलिरॉन को किया बर्थडे विश, रोमंटिक डेट की तस्वीरें की शेयर
टीवी जगत की मशहूर अदाकारा शमा सिकंदर के लिए आज का दिन बहुत खास है. आज 19 सितंबर को शमा के पति जेम्स मिलिरॉन का जन्मदिन है.
जेम्स के बर्थडे को खास बनाने के लिए शमा ने उनके लिए प्यारी सी बर्थडे विश के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
समुंदर किनारे बैठा हुआ यह कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताता नजर आ रहा है.
रोमांटिक लम्हों को इस पोस्ट में संजोए हुए शमा सिकंदर ने ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर जेम्स के लिए कई बर्थडे विश देखने को मिल रही हैं.
शमा सिकंदर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-जन्मदिन मुबारक हो लव @jamesmilliron…आप एक अच्छे इंसान हैं, आपके ख़ास दिन पर मैं आपको वह सब कुछ देना चाहती हूं जिसके आप हकदार हैं.
शाम आगे लिखती हैं कि- मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मेरे जीवन में आए और मैं आपको दुनिया के सामने अपना बता सकती हूं...
शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन की वेडिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया अभी भी वायरल होती रहती हैं.
जेम्स मिलिरॉन और शमा सिकंदर की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. यह दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और पहली मुलाकात में यह दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे.