Bharat Gaurav Train: जगन्नाथपुरी से लेकर काशी विश्वनाथ के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, सिकंद्राबाद रेलवे स्टेशन से हुई रवाना
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन को सिकंद्राबाद रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. ये ट्रेन पुरी से लेकर काशी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे जगहों का भ्रमण कराएगी.
भारत के गौरव इतिहास और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की गई है. ये तीसरी भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन हैं. ये ट्रेन सबसे पहले पुरी के जगन्नाथ मंदिर का भ्रमण कराएगी.
ANI के मुताबिक केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि हमे गंगा पुष्करला के लिए कई ट्रेनों के चलाने का रिक्वेस्ट मिला है. हालांकि हमने भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है.
रेड्डी ने कहा कि ये ट्रेन पुरी में जगन्नाथपुरी मंदिर, कोर्णाक मंदिर, वाराणसी, गंगा, अयोध्या राम मंदिर और कई प्लेस को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला है. इस ट्रेन का किराया 17,600 रुपये प्रति व्यक्ति है.
भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भारत गौरव ट्रेन चलाने पर विचार किया जाएगा.
बता दें कि देश के धार्मिक स्थलों को कवर करने के लिए भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है, जिसमें देश के सभी हेरिटेज स्थलों को कवर करने का प्लान हैं. सिकंद्राबाद से 29 अप्रैल का भारत गौरव ट्रेन को चलाया गया है.