Multibagger Penny Stock: 1 लाख का बन गया 3 करोड़ से ज्यादा, 2 रुपये से 300 रुपये तक पहुंची एक शेयर की कीमत
जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर ने पिछले दो दशकों में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. 22 साल पहले इस स्टॉक की कीमत मात्र 2.37 रुपए थी, जो अब 307 रुपए तक पहुंच चुकी है.
यानी अगर किसी निवेशक ने 2002 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते और उसे बनाए रखा होता, तो आज उसकी वैल्यू 3.32 करोड़ रुपए हो चुकी होती.
बुधवार के कारोबारी सत्र में जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर लाल निशान पर खुला. सुबह 11:45 बजे एनएसई पर यह 882.05 रुपए के इंट्राडे लो पर पहुंचा, जबकि बीएसई पर यह 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 901.05 रुपए पर बंद हुआ.
हालांकि, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक पैसे छापने की मशीन साबित हुआ है. अगर हम इस स्टॉक के लॉन्ग टर्म प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 5 साल में इसमें 639.29 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
हालांकि, पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक में 11 फीसदी की गिरावट देखी गई है, लेकिन 1 महीने में इसमें 8.22 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो FY25 की तीसरी तिमाही में जिंदल स्टील एंड पावर की स्टील बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी अवधि में 1.81 मिलियन टन स्टील की बिक्री हुई थी, जो अब 1.90 मिलियन टन तक पहुंच गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)