IFFCO में एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर हो रही भर्ती, 15 मार्च है लास्ट डेट
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. इच्छुक अभ्यर्थी 15 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की डेट बेहद करीब है, इसलिए उम्मीदवार फटाफट आवेदन करें.
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीएससी (एग्रीकल्चर) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री प्राप्त की हो. एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 55% अंक जरूरी हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा. ऑनलाइन परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, पटना, चंडीगढ़, देहरादून, भोपाल, हैदराबाद सहित कई शहरों में आयोजित की जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें 33,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद वेतन 37,000/ रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाएं. होमपेज पर Click Here to Register पर क्लिक करके जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को पूरा भरें. फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.